शाहीन अफरीदी बने टीम के लिए विलेन, पाकिस्तान ने गंवाया जीता हुआ मैच
August 03, 2025
वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला लौडरहिल फ्लोरिडा में खेला गया। इस मैच में वेस्टइंडीज ने जेसन होल्डर के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान को आखिरी ओवर में 2 विकेट से मात दी। पाकिस्तान के लिए इस मैच के विलेन शाहीन अफरीदी रहे, उन्होंने आखिरी ओवर में एक वाइड फेंककर टीम को मैच हरवा दिया। होल्डर ने इस मैच में कुल 4 विकेट अपने नाम किए और वह अब T20Is में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला लौडरहिल फ्लोरिडा में खेला गया। इस मैच में वेस्टइंडीज ने जेसन होल्डर के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान को आखिरी ओवर में 2 विकेट से मात दी। पाकिस्तान के लिए इस मैच के विलेन शाहीन अफरीदी रहे, उन्होंने आखिरी ओवर में एक वाइड फेंककर टीम को मैच हरवा दिया। होल्डर ने इस मैच में कुल 4 विकेट अपने नाम किए और वह अब T20Is में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
वहीं मैच की बात करें, पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, उनका ये फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ। पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 133 रन पर ही बना पाई। हसन नवाज ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 40 रन बनाए, उनके अलावा सलमान आगा ने 38 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन गुडाकेश मोती ने बनाए, उन्होंने 20 गेंदों पर 28 रन की पारी खेली। होल्डर ने 10 गेंदों पर नाबाद 16 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान के लिए सबसे सफल गेंदबाज मोहम्मद नवाज रहे, उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए।
आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 8 रन की जरूरत थी। पाकिस्तान की तरफ से ये ओवर शाहीन अफरीदी फेंक रहे थे। पहली गेंद पर होल्डर ने सिंगल लिया। लेकिन दूसरी गेंद पर शाहीन ने रोमारियो शेफर्ड को LBW आउट कर दिया। अगली तीन गेदों पर अफरीदी ने तीन रन दिए। यहां तक सब कुछ पाकिस्तान के हिसाब से चल रहा था। अंतिम गेंद पर वेस्टइंडीज को 1 गेंद पर 3 रन की जरूरत थी, लेकिन इसी समय शाहीन ने वाइड बॉल फेंक दी यहां से पाकिस्तान के लिए काम खराब हो गया और अंतिम गेंद पर होल्डर ने चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी। उस एक वाइड बॉल की वजह से अफरीदी अपनी टीम के लिए इस मैच में विलेन बन गए। तीन मैचों की सीरीज में अब 1-1 की बराबरी पर हैं। इस टूर्नामेंट का आखिरी मुकाबला भी इसी मैदान पर 3 अगस्त को खेला जाएगा।