पाकिस्तान में मोर्टार के गोले को गेंद समझकर खेल रहे थे बच्चे, अचानक हुआ ब्लास्ट, 5 की मौत
August 03, 2025
पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शनिवार (2 अगस्त 2025) को एक पुराने मोर्टार गोले के फटने से पांच बच्चों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए. यह घटना लक्की मरवात जिले में उस समय घटी जब बच्चों के एक ग्रुप को पहाड़ियों में एक मोर्टार गोला मिला और वे उसे अपने गांव ले आए.
पुलिस के अनुसार, जब बच्चे मोर्टार गोले से खेल रहे थे, तब इसमें विस्फोट हो गया. उसने बताया कि विस्फोट में पांच बच्चों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि बचाव दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और मृतकों और घायलों को पास के अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल के प्रवक्ता के अनुसार, घायल हुए 12 लोगों में से ज्यादातर बच्चे हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है. इस घटना के बाद आसपास के लोगों में दहशत फैल गई है.
पाकिस्तान के बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा इलाकों में अक्सर बम बलास्ट की खबरें आती रही है. पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी बाजौर में पिछले महीने में सड़क किनारे बम बलास्ट हुई, जिसमें सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर और दो पुलिसकर्मियों समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस के अनुसार यह अफगानिस्तान की सीमा से लगे देश के कबायली क्षेत्र में आतंकवादी हमला था. पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों में पुलिस और सुरक्षाकर्मियों के अलावा सरकारी अधिकारियों और नागरिकों पर टीटीपी हमले करता आ रहा है.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद 28 अप्रैल 2025 को पाकिस्तान में बम ब्लास्ट हुए थे. उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के दक्षिणी वजीरिस्तान में सरकार समर्थक शांति समिति के ऑफिस के बाहर हुए इस बम विस्फोट में 7 लोगों की मौत और 16 घायल हुए थे. यह विस्फोट दक्षिणी वजीरिस्तान जिले के मुख्य शहर वाना में हुआ है, जिसे कभी पाकिस्तानी तालिबान का गढ़ माना जाता था.