कछुआ को दाना खिलाने पहुचा मैनेजर तो मकान का ताला टूटा हुआ देख होस उड़ गया,तत्काल सूचना मालिक को दिया।
सोनभद्र। निकट कस्बा पुलिस चौकी राबर्ट्सगंज के अम्बेडकर नगर मोहाल में चोरों ने एक बंद मकान को निशान बनाया। चोर लल्लन सिंह का रायफल, भूपेंद्र सिंह का शस्त्र लाइसेंस और सौ से अधिक कारतूस उठा ले गए। घटना के वक्त मकान में कोई मौजूद नहीं था। उधर मामले की जानकारी मिलते ही फोर्स के साथ सीओ डॉ चारु द्विवेदी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था। उधर पुलिस पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ संबंधित धारा में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है। जानकारी के अनुसार घोरावल कोतवाली क्षेत्र के हिनौती गांव निवासी लल्लन सिंह अपने चाचा भूपेंद्र सिंह के साथ रावटसगंज के अंबेडकर नगर में किराए के मकान में ऑफिस खोल रखा है। बताया गया कि शुक्रवार की शाम लल्लन अपने चाचा भूपेंद्र के साथ रिवाल्वर कमरे में रखकर कहीं चले गए, लेकिन रात में वापस आफिस नहीं पहुंचे। शनिवार को एक व्यक्ति ने लल्लन के दो कमरों का ताला टूटा देख उन्हें और पुलिस को सूचित किया। उधर घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने एएसपी अनिल कुमार वो सीओ डॉक्टर चारू द्विवेदी के नेतृत्व में चार टीमें चोरी गए सामानों को बरामद करने में जुट गई है। थाना रोबर्टसगंज में मुक़दमा न0 746/25 बीएनएस के तहत 305,331(4) के तहत दर्ज किया है।
आये दिन कस्बा में चोरी हो रहा है लेकिन पुलिस आज तक नही कर पाई खुलासा आरएसएस के कार्यालय में भी हुआ था चोरी जिसमे वीट सिपाही को निलंबित कर दिया गया था।गस्त पर भी उठ सकता हैं सवाल।