लखनऊ: दो किशोर दोस्त लापता
August 25, 2025
आलमबाग। आशियाना क्षेत्र से दो दिन पूर्व दो किशोर दोस्त लापता हो गए। काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने आशियाना थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है।आशियाना क्षेत्र के औरंगाबाद खालसा निवासी सूरज गौतम के अनुसार उनका भांजा आयुष गौतम पुत्र संजय एक निजी स्कूल में पढ़ता है उसके साथ मोहल्ले में रहने वाले आदित्य पुत्र अमन और हिमांशु भी उसी स्कूल में पढ़ते है और एकसाथ स्कूल आते जाते है रोज की तरह तीनों दोस्त बीते 23 अगस्त को भी स्कूल गए और दोपहर समय घर वापस लौटे जिसके पश्चात शाम समय उनका भांजा और आदित्य घर से लापता हो गए जिसे काफी खोजबीन किया गया लेकिन दोनों नहीं मिले। छात्र के मामा ने आशियाना थाने पर पुलिस से लिखित शिकायत की है। मामा की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर दोनों किशोर छात्रों की तलाश में जुटी है।