संग्रामपुरः जानलेवा साबित हो सकते हैं सड़क किनारे बनाए गड्ढे
August 23, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। संग्रामपुर अमेठी सड़क किनारे जल जीवन मिशन योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने के लिए जानलेवा गड्ढे बनाए गए हैं। गड्ढा इतना खतरनाक है कि किसी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकता है। बरसात का समय चल रहा है पानी भरने से गड्ढे की गहराई का अंदेशा नहीं लगाया जा सकता। खासकर रात में इन गड्ढों से बहुत बड़ा खतरा बन सकता है। जिले के विकास खंड संग्रामपुर क्षेत्र में हजारो गड्ढे सड़क किनारे खोदकर कार्यदाई संस्था चली गई है। जिसमें पानी भरा है तो कोई गड्ढा अंधेरा कुंआ के रूप में परिवर्तित हो चुका है । क्षेत्र के भावलपुर, धौरहरा, मड़ौली, नेवादा कनू,सोनारीकनू, संग्रामपुर सहित लगभग सहित ग्राम पंचायत मिशन के तहत खोदे गये ग्रामसभा में आने जाने वाले राहगीरों को खतरा साबित हो रहा है। अनजान राहगीर के लिए सबसे बड़ी समस्या रात समय मे हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग की उदासीनता के कारण क्षेत्र में सड़क किनारे जानलेवा गड्ढा बना पड़ा है।