संग्रामपुर: अधिक से अधिक जन समस्या का समाधान कराना थाना दिवस का उद्देश्य
August 23, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। शनिवार को थाना संग्रामपुर प्रभारी अखिलेश सिंह व तहसीलदार नेहा राजवंशी की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। थाना समाधान दिवस पर 8 लिखित समस्याएं फरियादियों द्वारा दी गई।इस शिकायत का गहराई से विचार करके 3 शिकायत का समाधान मौके पर करा दिया गया शेष के लिए टीम गठित की गई।इस कार्यक्रम में तहसीलदार नेहा राजवंशी राजस्व निरीक्षक राजकुमार सिंह उपनिरीक्षक राम प्रकाश यादव, बृजेश यादव, लेखपाल व फरियादी मौजूद रहे।थाना संग्रामपुर प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि इस थाने में पहला थाना दिवस है । उन्होंने बताया थाना समाधान दिवस का उद्देश्य अधिक से अधिक जन समस्या का समाधान कराना है।