संग्रामपुर: फूला का पुरवा में हुई चोरी, पीड़ित ने दी थाने मे तहरीर
August 23, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। जिले के थाना संग्रामपुर क्षेत्र के फूला का पुरवा मजरा उत्तर गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने दो घरों में जमकर लूटपाट की । पीड़ित के अनुसार सोने -चांदी के आभूषण सहित लाखों की नकदी चोर चोरी कर ले गये।आज शनिवार को क्षेत्र के फूला का पुरवा निवासी सुनील कुमार विश्वकर्मा पुत्र जयराम और राम सनोहर विश्वकर्मा पुत्र मंगरू राम ने थाना संग्रामपुर में लिखित तहरीर दी कि बीती रात अज्ञात चोरों ने घर में रखें बाक्स और कमरे की कुंडी तोड़कर घर में रखें आभूषण और नकदी चोरी कर ले गये। पीड़ित राम सनोहर ने बताया कि घर के छत से आकर कमरे का ताला तोड़कर एक लाख रूपए नकदी और सोने-चांदी के आभूषण अज्ञात चोर चोरी कर ले गये।वहीं दूसरा पीड़ित सुनील कुमार विश्वकर्मा पुत्र जयराम विश्वकर्मा ने बताया कि घर में 73000 रूपया नकदी और आभूषण अज्ञात चोर चोरी कर ले गये। संग्रामपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।