अमेठीः बीपी मंडल जयंती पर रक्तदान शिविर, 12 लोगों ने किया रक्तदान
August 25, 2025
अमेठी। सामाजिक संस्था महापदमनंद वेलफेयर आर्गनाइजेशन (एम डब्ल्यू ओ) अमेठी ने मुंशीगंज जनपद अमेठी स्थित संजय गांधी अस्पताल के ब्लड बैंक में, भारत की बहुसंख्यक आबादी के अधिकारों के संरक्षक, पिछड़ा वर्ग को संवैधानिक अधिकार दिलाने वाले सामाजिक न्याय के कलमकार, मंडल आयोग के अध्यक्ष, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल की 107वीं जयंती के अवसर पर विशेष स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का उद्घाटन चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर एन के जैन व के संजय गांधी हॉस्पिटल के ऑपरेशनल ऑफिसर अवधेश शर्मा जी ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया। एन के जैन ने उपस्थित लोगों को रक्तदान के स्वास्थ्य और सामाजिक लाभ के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि रक्तदान से न केवल रक्त की कमी को पूरा किया जा सकता है, बल्कि यह दाता के लिए भी कई चिकित्सीय लाभ प्रदान करता है। संजय गांधी गांधी हॉस्पिटल के सीओओ अवधेश शर्मा ने महापद्मनंद वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन की समाज में रक्तदान जैसे गुणपूर्ण कार्यों के लिए प्रशंसा की और रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। शिविर में विमल मौर्य, आशीष कुमार कोरी, बसंत लाल मौर्या, राजू मौर्य, त्रिवेणी शर्मा, सुनील कुमार मौर्य, मोहम्मद हारुन, वीरेंद्र कुमार, अजय यादव, प्रवेश कुमार, धर्मेंद्र प्रताप, मथुरा प्रसाद कश्यप आदि 12 लोगों ने रक्तदान किया। संगठन के जिला सचिव दिनेश शर्मा ने कहा कि इस प्रकार यह आयोजन समाजसेवा की मिसाल बना। इस तरह के कार्यक्रम समाज में मानवता और एकता की भावना को मजबूत करते हैं तथा जरूरतमंदों के लिए जीवनदान साबित होते हैं। यह आयोजन बीपी मंडल की स्मृति में समर्पित था, जो समाज के कल्याण और पिछड़े वर्गों के लिए उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को याद दिलाता है। रक्तदान शिविर ने लोगों में सेवा भाव की जागरूकता बढ़ाने का भी काम किया।शिविर के संयोजक व रक्तदान मिशन के प्रेरक संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने सभी रक्त वीरों को बधाई देते हुए ब्लड बैंक के सभी सम्मानित स्टाफ आभार प्रकट किया।