बीसलपुर/पीलीभीत। बीसलपुर-बिलसंडा मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़ मौके से फरार हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहल्ला पटेल नगर निवासी आदेश कुमार पुत्र धर्म प्रकाश शनिवार को किसी कार्यवश ससुराल गए थे। बीसलपुर-बिलसंडा मार्ग पर स्थित ब्लॉक के सामने वह सड़क किनारे बाइक समेत खड़े थे। तभी बिलसंडा की दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने अचानक नियंत्रण खोते हुए ट्रॉली का पीछे वाला हिस्सा उनकी बाइक से टकरा दिया।इस दुर्घटना में आदेश कुमार के हाथ की एक उंगली टूट गई और शरीर पर कई गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों द्वारा घायल युवक को तत्काल नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायल के परिजनों ने दोषी चालक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।