पीलीभीत।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर रविवार को पुरनपुर क्षेत्र के ग्राम लोहरपुरा में पीडीए जन चैपाल पंचायत का आयोजन किया गया।इस जन पंचायत की अध्यक्षता 129 विधानसभा अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने की, जबकि मुख्य अतिथि रहे सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह ‘जग्गा’ एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिलाध्यक्ष उमाशंकर यादव मौजूद रहे।इस जन चैपाल के माध्यम से समाजवादी पार्टी ने क्षेत्रीय जनता के बीच अपनी पकड़ और गहराई का परिचय दिया। सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति ने यह संकेत दिया कि क्षेत्र में भाजपा के खिलाफ जन असंतोष बढ़ रहा है, और समाजवादी पार्टी को एक मजबूत विकल्प के रूप में देखा जा रहा है।कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। मुख्य रूप से जगदेव सिंह जग्गा, उमाशंकर यादव, संजय सिंह यादव, राजकुमार राजू, अजय भारती, आदर्श पाण्डेय एडवोकेट, जयपाल सिंह, भगवानदीन वर्मा, दिनेश वर्मा, ओम शर्मा, कुलदीप सिंह, राजाराम वर्मा, रामप्रसाद यादव, सोनू यादव, सिशांत यादव, बैजनाथ सिंह, मोहनलाल, राजपाल, राकेश सिंह, चंद्रपाल, रामओतार, सुमित पाल, मीता सिंह, छविनाथ वर्मा, सुरेश भारती, गंगाराम (पूर्व प्रधान), अरुण राठौर, श्यामू, आकाश भारती, विजयपाल सिंह, वेदप्रकाश, संतराम यादव, गंगाराम यादव, दरवारी सिंह, योगेश कुमार, दलजीत सिंह, संजीव कुमार, प्रमोद कुमार, इतनाम सिंह, मस्सा सिंह, सुलउन सिंह, धनीराम, सुखराम सिंह, सुरेश, सुमित वर्मा सहित अन्य सम्मानित कार्यकर्ता शामिल रहे।
भाजपा सरकार गरीबों, पिछड़ों, किसानों और अल्पसंख्यकों के हितों के खिलाफ काम कर रही है। महंगाई, बेरोजगारी और सामाजिक अन्याय ने आमजन को त्रस्त कर दिया है। अब समय आ गया है कि जनता इस शोषणकारी सरकार को उखाड़ फेंके और समाजवादी पार्टी को चुने, जो सभी वर्गों को न्याय, सम्मान और अवसर देती है
जगदेव सिंह जग्गा -जिलाध्यक्ष
हमारा उद्देश्य है कि हम वंचित, शोषित और उपेक्षित वर्गों को जागरूक कर उन्हें एकजुट करें। हम गांव-गांव जाकर समाजवादी विचारधारा का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं।ष्उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी जमीनी स्तर पर कार्य कर रही है और आने वाले चुनावों में इसका असर साफ दिखाई देगा।
राजकुमार उर्फ राजू, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष-सपा युवजन सभा