बीसलपुरः टुकटुक चालकों के कारण जाम से बेहाल नगरवासी, एंबुलेंस भी हो रही प्रभावित! पालिका गेट से ईदगाह चैराहा तक लग रहा जाम, प्रशासन बना मौन दर्श
August 02, 2025
बीसलपुर। पालिका गेट से लेकर ईदगाह चैराहे तक टुकटुक चालकों की मनमानी के चलते दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। फल विक्रेताओं द्वारा अतिक्रमण और ई-रिक्शा चालकों की अनियंत्रित पार्किंग से राहगीरों, वाहन चालकों तथा मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।स्थानीय लोगों का कहना है कि टुकटुक चालक सवारी भरने के लिए मार्गों पर ही रुकते हैं, जिससे ई-रिक्शाओं की लाइन लग जाती है। वहीं, दूसरी ओर सड़क किनारे ठेले लगाकर फल विक्रेताओं ने अतिक्रमण कर लिया है, जिससे पैदल चलने वालों के लिए भी जगह नहीं बचती।स्थिति इतनी विकट हो चुकी है कि एम्बुलेंस भी जाम में फंस रही हैं और समय पर अस्पताल नहीं पहुँच पा रही हैं। इसके बावजूद प्रशासन मौन बना हुआ है। नगरवासियों में पालिका व पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता को लेकर भारी आक्रोश है।