बीसलपुरः सरकारी समितियों पर नहीं मिल रही खाद, ग्यसपुर समिति पर किसानों ने किया प्रदर्शन! खाद के लिए भटक रहे किसान, ब्लैक में बिक्री का आरोप
August 02, 2025
बीसलपुर। क्षेत्र की सरकारी साधन सहकारी समितियों पर खाद न मिलने से किसान परेशान हैं। किसानों ने आरोप लगाया कि समितियों पर जानबूझकर खाद नहीं दी जा रही है और उसे ब्लैक में बेचा जा रहा है। इससे नाराज किसानों ने शुक्रवार को ग्यसपुर साधन सहकारी समिति पर प्रदर्शन किया।प्रदर्शन के दौरान किसानों ने शासन-प्रशासन से मांग की कि उन्हें समय से खाद उपलब्ध कराई जाए ताकि खेती में कोई बाधा न आए। प्रदर्शन करने वालों में गुलजारीलाल, प्यारेलाल, हेतराम, रामवीर, गंगाशरण, हरिद्वार, हरप्रसाद समेत अनेक किसान मौजूद रहे।किसानों का कहना है कि यदि जल्द ही खाद की आपूर्ति नहीं हुई तो वे व्यापक आंदोलन को बाध्य होंगे। किसानों ने मांग की कि समिति प्रबंधकों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाए।