बीसलपुर। अखिल भारत हिन्दू महासभा की मासिक बैठक नगर कार्यालय पर हर्षोल्लास और अनुशासन के साथ सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष सुनील अवस्थी ने की, जबकि संचालन नगर महामंत्री महंत अवनीश रतन ने किया। बैठक में संगठन की वर्तमान गतिविधियों, कार्यकर्ताओं की सक्रियता तथा आगामी योजनाओं पर गहन चर्चा की गई।वक्ताओं ने समाज में हिंदुत्व की भावना जागृत करने, सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा करने और राष्ट्रहित में कार्य करने पर बल दिया। निर्णय लिया गया कि संगठन को गांव-गांव तक पहुँचाया जाएगा और युवाओं को अधिक से अधिक जोड़ने के लिए अभियान चलाया जाएगा।कार्यक्रम में पिंटू, शिवम गंगवार, दीपक मौर्य, पीयूष कुमार, सर्वेश कश्यप, प्रतीक सक्सेना, महंत मुकेश गोशामी, रवि यादव, महेंद्र पाल शर्मा, अनिल कश्यप, वावा श्याम शंकर नाथ, संजीव राजपूत समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सामाजिक समरसता, गौ रक्षा, मंदिरों की स्वच्छता और नारी सम्मान जैसे मुद्दों पर भी गहन विचार-विमर्श हुआ। तय किया गया कि आगामी दिनों में जन संवाद, सेवा कार्य और जागरूकता रैली जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बैठक का समापन श्वंदे मातरम्श् के गान और संगठन के प्रति निष्ठा की शपथ के साथ हुआ।