लखनऊ। लखनऊ जिले के बीकेटी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत इटौंजा थाना क्षेत्र के लासा, बहादुरपुर, सुल्तानपुर, अकड़रिया कलां, अकड़रिया खुर्द, हीरा पुरवा, हरदा कालोनी, जमखनवां, दुघरा, शिवपुरी, राजापुर इन गांवों में बाढ़ आने से इन गांवों के किसानों की फैसले पूरी तरह से नष्ट चैपट हो चुकी है, और जानवरों को चराने के लिए पानी के कारण कहीं नहीं ले जा पा रहे हैं, जिसके चलते चारे की ज्यादा मांग है। वहीं बुधवार दोपहर बीकेटी विधानसभा भाजपा विधायक योगेश शुक्ला ने बाढ़ क्षेत्र के गांवों का दौरा किया। इस दौरान विधायक योगेश शुक्ला ने बहादुरपुर सुल्तानपुर गांव के किसानों से वार्ता की और लासा गांव के पास किसानों से वार्ता की, विधायक ने अकड़रिया खुर्द गांव जाकर किसानों से वार्ता कर उनका हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया। वहीं विधायक योगेश शुक्ला ने बताया कि, हर एक व्यक्ति को उनकी फसलों का पैसा सरकार देंगी,साथ ही उनके चारे का प्रबंध जो जानवर है, भूसों का प्रबंध भी प्रशासन कर रहा है। उन्होंने कहा कि, बहादुरपुर सुल्तानपुर व लासा से अकड़रिया खूर्द अकड़रिया कलां दुघरा जाने वाली सड़क को ऊंचा करवाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है, जल्दी सड़क को उचा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सुल्तानपुर बहादुरपुर किसानों की जो पत्रावलिया गायब है, उनके लिए हमने जिला अधिकारी लखनऊ से बात की है, उन सभी किसानों को भी मुआवजा मिलेगा जिनकी पत्रावलिया गायब हुई हैं यह की गई है। वही बाढ़ को देखते हुए लखनऊ जिला अधिकारी ने इन बाढ़ क्षेत्र गांवों का दौरा कर संबंधित अधिकारियों को भूसा चारा राशन व अन्य चीजों उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे।
लखनऊ जिले के बीकेटी विधानसभा भाजपा विधायक योगेश शुक्ला अपने सरकारी आवास हजरतगंज स्थित विधायक निवास पर प्रतिदिन बीकेटी क्षेत्र से आई जनता-जनार्दन की समस्याओं का निदान करवाते हैं। प्रतिदिन बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला आवास पर के सैकड़ों फरियादी अन्य लोग अपनी समस्या लेकर जाते हैं और निराकरण के लिए विधायक संबंधित अधिकारी को फोन कर उनकी समस्या हल करने के निर्देश देते हैं, जिससे कि, बीकेटी क्षेत्र की जनता विधायक से खुश रहती है और उनके काम से उनके साथ हमेशा देती है। वहीं विधायक योगेश शुक्ला ने बताया कि, सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाना और जनता की समस्याओं को अधिकारियों से वार्ता कर हल करना यह कार्य हमारा निरंतर जारी रहता है, सुबह से लेकर शाम तक समस्याओं का निराकरण करना और क्षेत्र की समस्याओं को मौके पर जाकर निस्तारण करवाना, यह काम निरंतर जारी रहता है, जनता के लिए मैं हर समय काम करने के लिए तैयार रहता हूं।