लखनऊ। जानकीपुरम विस्तार सेक्टर 7 में डायरिया रोग की सूचना प्राप्त होने पर मुख्य चिकित्साधिकारी निर्देशानुसार बुद्धवार को डा. निशांत निर्वाण, उप मुख्य चिकित्साधिकारी एवं अधीक्षक, नग0सामु0स्वा0केन्द्र अलीगंज एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जानकीपुरम लखनऊ एवं उनकी टीम द्वारा क्षेत्र में 164 घरों का भ्रमण किया गया, जिसमें सामान्य लक्षण के 10 मरीज मिले तथा 6 रोगियों को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
पुनः गुरुवार को नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जानकीपुरम, लखनऊ की टीम द्वारा क्षेत्र में 240 घरों का निरीक्षण किया गया, जिसमें सामान्य लक्षण के 6 मरीज मिले तथा 3 रोगियों को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। क्षेत्र में चिकित्सा कैम्प लगाकर रोगियों को उपचारित किया गया तथा आवश्यक औषधियां वितरित की गयी। क्षेत्र में ब्लीचिंग पाउडर का छिडकाव एवं जनसामान्य को स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गयी। नगर मलेरिया इकाई की टीम द्वारा क्षेत्र में एण्टी लार्वा रसायन का छिडकाव भी किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएन यादव एवं अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज के साथ क्षेत्र का भ्रमण किया गया साथ ही भर्ती मरीजों से मुलाकात किया । अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज को क्षेत्र में सघन निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया। क्षेत्र की स्थिति नियन्त्रण में है।