Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

लखनऊ: ट्राली बैग व पिट्टू बैग के सहारे गांजा ले जा रहे दो अंतरराज्यीय कैरियर गिरफ्तार, बरामद 66.938 किलोग्राम गांजा सहित दो मोबाइल फोन व 3100 रुपये नकदी बरामद


आलमबाग। मानक नगर पुलिस ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र स्थित कनौसी फ्लाई ओवर के पास से ट्राली बैग व पिट्टू बैग के सहारे गांजा ले जा रहे दोअंतरराज्यीय कैरियर को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने गिरफ्त में आए कैरियर के पास से कुल66.938 किलोग्राम गांजा सहित दो मोबाइल फोन व 3100 रुपये नकदी बरामद किया है। मानक नगर थाना प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि पकड़े गए कैरियर में पुलिस पूछताछ में अपना परिचय ंअनिल कुमार पुत्र स्वर्गीय रामबचन  ग्राम मुड्यापार थाना मिलेरियागंज जिला आजमगढ़ निवासी व दूसरे ने परिचय प्रदीप मोदक पुत्र हरचंद्र मोदक सादीअलैर कुठी थाना साहबगंज जिला कूच बिहार पश्चिम बंगाल निवासी के रूप में दिया है। वहीं पुलिस के अनुसार पकड़े गए कैरियर अनिल कुमार के पास सेरूएक मोबाइल फोन सहित आधार कार्ड व 1450 रुपयेदो ट्राली बैग से 15.260 किलोग्राम व 15.270 किलोग्राम तथा पिट्टू बैग से 5.320 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है और दूसरे कैरियर प्रदीप मोदक के पास से एक मोबाइल फोन आधार कार्ड व 1650 रुपये सहित दो ट्राली बैग से 15.310 किलोग्राम व 15.210 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। जिसकी कीमत लगभग 33 लाख रुपये है। वहीं पुलिस पूछताछ पकड़े गए कैरियर ने बताया कि वह लोग पश्चिम बंगाल के न्यू कूच बिहार स्टेशन से गाँजा प्राप्त करते हैं और उसको बैगों में भरकर बेचने के लिए दिल्ली ले जाते हैं। उन्हें इसके बदले में अच्छा खासा रूपये मिलता है। आज गुरुवार को ट्रेन में ज्यादा भीड़ थी और अन्य ट्रेन लेट थी जिसके कारण वह लोग बस से जाने का प्लान बना मानक नगर थाना क्षेत्र स्थित कनौसी फ्लाई ओवर के पास से ट्राली बैग व पिट्टू बैग में गांजा लेकिन बस के इन्तजार में खड़े थे। उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार पकड़े गए दोनों कैरियर को गांजा बरामदगी के आधार पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |