जायस: शान्ति सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जायस पुलिस प्रशासन उतरी सड़कों पर
August 23, 2025
जायस/अमेठी। पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के दिशा निर्देश पर सहायक कमाडेंड प्रयाग राज श्री राम सरन के नेतृत्व मे 101 प्लाटून आर ए एफ के जवानो ने शांति ब्यावस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए अमेठी क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्र का भ्रमण किया जिसके अन्तर्गत कस्बा व कोतवाली जायस मे कानून ब्यावस्था को चाक चैबन्द बनाये रखने के लिए कस्बे मे कोकवाली प्रभारी अमरेंद्र सिंह के कुशल नेतृत्व मे चैकी प्रभारी सैदाना प्रदीप मिश्रा एवं आर ए एफ के इंसपेक्टर श्री अंकित कुमार चन्द्रा स्थानीय पुलिस एवं आर ए एफ के जवानों के साथ जायस कस्बे के भ्रमण किया प्रयागराज से आये इंस्पेक्टर अंकित कुमार चन्द्र ने बताया है कि फ्लैग मार्च का उपदेश्य क्षेत्र का जायजा व जनसंख्या की जानकारी लेना रहता है ! जिससे आने वाले किसी तरह के आपदा में कानून ब्यावस्था को तत्परता से संभाला जा सके जायस मे साप्ताहिक बाजार होने के कारण फलैग मार्च देकर ग्रामीणों मे चर्चा का विषय बना रहा इस मौके पर सब इन्स्पेक्टर बीबी सिंह , सब इन्स्पेक्टर विभू सिंह , सुमेश कुमार मौर्य ,अतुल कुमार , हरेन्द्र कुमार , सर्वेश कुमार सहित काफी जवान मौजूद रहे।