गाजीपुरः उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड गाजीपुर से रोजगार के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
August 23, 2025
गाजीपुर। उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड मे भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना मे वित्तीय वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत ऑनलाईन आवेदन प्राप्त किये जा रहें है। इस योजना मे शिक्षित बेराजगार तथा परम्परागत कारीगरों के विभिन्न उद्योग हेतु बैकों के माध्यम से विनिर्माण क्षेत्र के लिये अधिकतम 10 लाख एवं सेवा क्षेत्र के लिए अधिकतम 10 लाख तक ऋण दिये जाने का प्राविधान है। इस योजना में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, को 35 प्रतिशत अनुदान देय होगा। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी गाजीपुर अमिता श्रीवास्तव ने बताया कि आवेदन ऑनलाईन माध्यम से वेबसाईटूूू.ाअपबवदसपदम.हवअ.पद पर जाकर चउमहच म-चवतजंस पर क्लिक कर केवीआईबी एजेन्सी का करते हुए किया जा सकता हैं। योजना के तहत आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिये साथ ही आवश्क प्रपत्र यथा दो फोटो, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण, शैक्षिक योग्यता की फोटो कापी, प्रोजेक्ट रिपोर्ट की जनसंख्या प्रमाण पत्र आदि अपलोड करना अनिवार्य हैं । उन्होने इच्छुक ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के व्यक्ति इस योजनान्तर्गत अधिक जानकारी हेतु जिला ग्रामोद्योग कार्यालय न्यू आमघाट कालोनी गाजीपुर कार्यालय, मे कार्य दिवस मे सम्पर्क कर सकते है।