शुकुलबाजार: कांग्रेस ने वोट चोर गद्दी छोड़ नारे के साथ निकाला कैंडल मार्च! बीजेपी पर जमकर साधा निशाना
August 23, 2025
शुकुलबाजार /अमेठी। राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवाहन पर कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं व नेताओं ने श्वोट चोर गद्दी छोड़श् नारे के साथ कैंडल मार्च निकाला और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. कैंडल मार्च में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता हुआ पदाधिकारी शामिल हुए। कैंडल मार्च कांग्रेस कार्यालय शुकुल बाजार से शुरू होकर कटरा चैराहे होते हुए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर जाकर संपन्न हुआ. इस मौके पर पूर्व विधायक राधेश्याम कनौजिया ने कहा कि बाबा साहब ने जो संविधान बनाया है उसमें भारत की जनता को सबसे बढ़ा अधिकार देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था में वोट का अधिकार दिया है. ताकि देश की जनता अपनी सरकार अपनी मर्जी से चुन सके. लेकिन आज भाजपा सत्ता के बल पर संवैधानिक संस्थाओं को पंगु बना रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के कंधे पर बंदूक रखकर भाजपा सरकार बाबा साहब के दिए गए वोट के अधिकार को चोरी कर रही है । इस मौके पर दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।