लखनऊः कैप्टन सुधांशु शुक्ला के लखनऊ आगमन पर भव्य स्वागत अभिनंदन की तैयारी
August 24, 2025
लखनऊ। अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के अंतरिक्ष यात्रा से वापसी के बाद पहली बार अपने घर लखनऊ आगमन पर भाजपा लखनऊ महानगर द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा। वहीं स्वागत तैयारी के लिए पार्टी कार्यालय पर बैठक आहूत की गई जिसकी अध्यक्षता महानगर आनन्द द्विवेदी ने की साथ ही महापौर सुषमा खर्कवाल भी उपस्थित रही। महानगर अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी ने कहा कि उनका अंतरिक्ष मिशन देश और हम सब लखनऊ वासियों के लिए गौरव का विषय है। शुभांशु शुक्ला का ये मिशन सिर्फ अंतरिक्ष यात्रा नहीं है. ये भारत की आकांक्षाओं, वैज्ञानिक उपलब्धियों और आत्मविश्वास की कहानी है, जो भारत को वैश्विक शक्ति के रूप में स्थापित करेगा। 25 अगस्त को लखनऊ आगमन पर लखनऊ की जनता, जनप्रतिधियों, पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकताओं द्वारा पुष्प वर्षा के साथ स्वागत अभिनंदन किया जाएगा। वहीं मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि एयरपोर्ट ज्3, लक्ष्मण मूर्ति चैराहा, रमाबाई पुलिस चैकी, सुल्तानपुर मोड जनता ढाबा, डी पी एस स्कूल के बाहर लूलू मॉल के सामने, जी 20 मोड पर जनेश्वर मिश्रा पुल के समीप सात स्थानों पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता तिरंगे के साथ स्वागत के लिए जनप्रतिनिधियों के साथ उपस्थित रहेंगे। महापौर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि पूरे देश में अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने भारत और लखनऊ का नाम रौशन किया हैं लखनऊ आगमन पर उनका भव्य स्वागत जगह जगह किया जाएगा इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गई हैं।