लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के मलिहाबाद थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। हरदोई जनपद के अतरौली थाना क्षेत्र महगांवा निवासी दिनेश अवस्थी 45 वर्ष की ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। दिनेश आलमबाग में एक निजी स्कूल में वाहन चालक के रूप में कार्यरत थे। शुक्रवार को ड्यूटी के बाद बाइक से घर लौटते समय पाठकगंज महमूद नगर गांव के पास एक ई-रिक्शा ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वे सड़क पर गिर गए। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया और मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से घायल दिनेश को मलिहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। वहां देर रात इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। मृतक के परिवार में माता सरस्वती, पत्नी रिशू, 10 वर्षीय बेटी मनु, 5 वर्षीय बेटी पंखू और 3 वर्षीय बेटा शुभम हैं। मलिहाबाद इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह भाटी के अनुसार, आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से दुर्घटना में शामिल वाहन की तलाश की जा रही है।