बीसलपुर: ढाकुलिया बाबा स्थान पर श्रद्धालुओं की भीड़, चढ़ावे को लेकर बवाल घंटों जाम में फंसे लोग
August 25, 2025
बीसलपुर। दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के गांव सखिया स्थित ढाकुलिया बाबा स्थान पर सोमवार को दर्शन करने पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ ने पूरा माहौल अस्त-व्यस्त कर दिया। दर्शन के लिए लंबी कतारें लगीं, वहीं बीसलपुर-गुजरौला मार्ग पर ई-रिक्शा, ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइकों की अव्यवस्थित पार्किंग के चलते घंटों लंबा जाम लगा रहा। पुलिस के पसीने छूटने के बाद ही श्रद्धालुओं को राहत मिल पाई।ग्रामीणों के अनुसार बाबा स्थल पर श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए गांव के लोगों ने पहले से ही एक बैनर लगाकर चढ़ावा न चढ़ाने की अपील की थी। लेकिन कमेटी के पदाधिकारियों ने उस बैनर को फाड़ दिया। इस पर विवाद बढ़ा और आरोप लगे कि कमेटी अध्यक्ष छत्रपाल गंगवार द्वारा चढ़ावे के पैसों में गोलमाल किया जा रहा है। इसी वजह से ग्रामीण और कमेटी आमने-सामने आ गए।स्थिति बिगड़ने की सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी नागेंद्र पांडे और पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रगति सिंह चैहान मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। अधिकारियों ने पूरी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी है।इस बीच, बढ़ती भीड़ और अव्यवस्था से बीसलपुर-गुजरौला मार्ग जाम में तब्दील हो गया। घंटों फंसे रहने से श्रद्धालुओं और राहगीरों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। मौके पर बीसलपुर कोतवाली के उपनिरीक्षक शरीफ पुलिस बल के साथ पहुंचे, जबकि दियोरिया पुलिस भी मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने मार्ग को खाली कराया।स्थानीय लोगों का कहना है कि हर सोमवार यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, लेकिन प्रबंधन के अभाव में जाम और विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। आज भी घंटों सड़क जाम रही और श्रद्धालुओं को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ा। स्पष्ट है कि आस्था के नाम पर चल रहा प्रबंधन विवाद न केवल श्रद्धालुओं की परेशानी बढ़ा रहा है, बल्कि प्रशासन के लिए भी सिरदर्द बन गया है।