बीसलपुर: नगर में आवारा कुत्तों का आतंक, कई लोग बने शिकार! मिस्त्री और 8 वर्षीय बालक पर कुत्तों का हमला, मोहल्लेवासी दहशत में
August 25, 2025
बीसलपुर। नगर के मोहल्ला दुर्गा प्रसाद में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन यह कुत्ते राहगीरों और बच्चों को अपना शिकार बना रहे हैं। रविवार को मोहल्ला निवासी राजमिस्त्री रिंकू राजमणि गैस एजेंसी के पास से गुजर रहे थे, तभी सड़क पर घूम रहे आवारा कुत्ते ने उन पर हमला कर घायल कर दिया।इसी मोहल्ले के सुशील का 8 वर्षीय पुत्र सोनू मकान के बाहर खेल रहा था, तभी अचानक एक आवारा कुत्ता पीछे से दौड़ा और उसके पैर में काट लिया। इससे पहले भी मोहल्ले के अमित, अमन और गंगा देवी आवारा कुत्तों के हमलों का शिकार हो चुके हैं।स्थानीय लोगों का कहना है कि शाम ढलने के बाद सूरज कॉलोनी की गलियों में महिलाओं और बच्चों का निकलना मुश्किल हो गया है। राहगीरों पर कुत्ते अचानक हमला कर देते हैं। यहां तक कि दुपहिया वाहन चालक भी रात्रि में इस मार्ग से गुजरने से कतराते हैं।व्यापार फैंस क्लब के जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार गुप्ता ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर नगर में लोगों को काटने वाले आवारा कुत्तों को तत्काल पकड़वाने की मांग की है।नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी शमशेर सिंह ने बताया कि शीघ्र ही आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जाएगा। साथ ही, जो लोग कुत्तों को पालकर रात में खुले छोड़ देते हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।