शाहाबाद: ग्राम खरसौल के ग्रामीणों ने चकबंदी कराए जाने के विरोध में किया प्रदर्शन ! चकबंदी न कराए जाने की करी मांग सहायक चकबंदी अधिकारी को सौंपा पत्र
August 02, 2025
शाहाबाद। शनिवार को ग्राम खरसोल के ग्रामीण तहसील परिसर शाहाबाद में एकत्र हुए और ग्राम खरसोल में प्रस्तावित चकबंदी के विरोध में प्रदर्शन किया, विरोध प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि वे लोग ग्राम खरसोल में चकबंदी नहीं करना चाहते, ग्रामीणों ने मांग करी कि चकबंदी प्रक्रिया को खत्म कर दिया जाए, इसी आशय का एक पत्र उन्होंने सहायक चकबंदी अधिकारी को सोपा प्रार्थना पत्र में बताया गया कि सभी किसान अपनी अपनी भूमि पर काबिज है और पूरी तरह सहमत हैं, इसलिए वे चकबंदी नहीं कराना चाहते चकबंदी रोकने के लिए जिन लोगों ने प्रार्थना पत्र दिया उनमें शामा खा,इसरार हुसैन, रौनक अली, नाजिम अली, आजम अली, झम्मन सिंह, नासिर मियां, राधेश्याम, कुंवर पाल सिंह, रामचरण, हेतराम राजपाल, चंद्रावल, फहीम, आसिफ, मोहम्मद नबी, आरिफ, आशिक, मुशाहिद हुसैन,रफत, असद, आतिफ, शा, राजा, रईस, शमशुल नवाब के अतिरिक्त सैकड़ो किसान मौजूद रहे।