उन्नाव। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा किए जा रहे स्कूलों के जबरन मर्जर और शिक्षा के मुद्दों पर आम आदमी पार्टी का विरोध लगातार तेज होता जा रहा है। पार्टी नेताओं ने सरकार पर ष्हिटलरशाहीष् रवैया अपनाने का आरोप लगाया है।
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष कुलदीप यादव ने बताया कि कल से उनके घरों के बाहर पुलिस का पहरा लगा दिया गया है और आज उन्हें लखनऊ के इको गार्डन में होने वाले स्कूल बचाओ आंदोलन में जाने से जबरन रोक दिया गया।
जिलाध्यक्ष ने सवाल उठाते हुए कहा दृक्या बच्चों की शिक्षा के अधिकार की बात करना अब गुनाह बन गया है? क्या यह भारतीय संविधान के अनुच्छेदन 19 का उल्लंघन नहीं है जो हर नागरिक को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता देता है? क्या यह अनुच्छेदन 21। के तहत बच्चों को दी गई मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा के अधिकार का हनन नहीं है?
आम आदमी पार्टी ने इसे संविधान और बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों का सीधा अपमान बताया है और ऐलान किया है कि जब तक स्कूल मर्जर का आदेश पूरी तरह से वापस नहीं लिया जाता, तब तक पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता संघर्ष करता रहेगा।
पार्टी ने आम जनमानस से अपील की है कि बच्चों के भविष्य और शिक्षा के अधिकार के लिए इस लड़ाई में साथ दें और एकजुट होकर इस निर्णय का विरोध करें।