शाहाबाद: जिले में 2016 में नियुक्त लेखपालों ने अपनी नियुक्ति के संबंध में हुई अनिताओं के विरोध में दिया ज्ञापन
August 02, 2025
शाहबाद। शनिवार को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ उप शाखा शाहबाद के तहसील अध्यक्ष राहुल कुमार के नेतृत्व में 2016 में नियुक्त लेखपालों ने एक ज्ञापन एसडीएम को सोपा, ज्ञापन में मांग की गई की वर्ष 2016 में नियुक्त लेखपालों की नियुक्ति के संबंध में विभिन्न अनिमताओं के फलस्वरुप रामपुर जिले के लेखपाल संवर्ग की कोटिक्रम सूची एवं पदोन्नति प्रभावित हो रही है लेखपालों ने ज्ञापन में मांग की है कि दिनांक 15 5 2015 के आलोक में नियुक्त लेखपालों की कोठी क्रम सूची लिखित परीक्षा के घोषित परिणाम तिथि के आधार पर संपूर्ण उत्तर प्रदेश की लिखित परीक्षा के परिणाम द्वारा तैयार की गई योग्यता सूची के आधार पर तैयार कर जनपद रामपुर के लेखपालों को न्याय प्रदान किया जाए ज्ञापन देने वालों में तहसील अध्यक्ष राहुल कुमार, तहसील मंत्री रमन कुमार, सुमित सक्सेना मोहम्मद सालिख, गौरव कुमार अनिल कुमार आदि मौजूदरहे।