प्रतापगढ़। जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त प्रधानमंत्री द्वारा वाराणसी से कृषकों के खातों में डी0बी0टी0 के माध्यम से प्रेषित की गयी जिसका सजीव प्रसारण कृषि भवन सभागार कक्ष के साथ-साथ जनपद के समस्त विकास खण्डों तहसील मुख्यालयों एंव ग्राम पंचायतों में प्रमुखता से किया गया। इस अवसर पर कृषि भवन सभागार कक्ष में विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव, अध्यक्ष किसान मोर्चा अश्वनी कुमार पाण्डेय, उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव, जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए वीर विक्रम सिंह एंव अन्य अधिकारी एंव कर्मचारी मौजूद रहे। वि0ख0-पट्टी में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार सिंह (पप्पू सिंह) एंव नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक जायसवाल उपस्थित रहे तथा अन्य विकास खण्डों में भी ब्लाक प्रमुख एवं अन्य सम्मानित जनप्रतिनिधि द्वारा प्रतिभाग किया गया।
उपस्थित जनप्रतिनिधिगण द्वारा योजना प्रारम्भ से अभी तक लगातार 19 वीं किस्त प्राप्त करने वाले जनपद के राम कृपाल, राम अंजोर एंव अन्य आठ कृषकों को पी0एम0 किसान उत्सव दिवस के अवसर पर प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान उप कृषि निदेशक द्वारा बताया गया कि आज जनपद प्रतापगढ़ के छः लाख से अधिक कृषकों के खातों में सीधे लगभग 136 करोड़ रूपये डी0बी0टी0 के माध्यम से प्रधानमंत्री द्वारा किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त प्रेषित की गयी। विधायक सदर एवं भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा सभी कृषकों को इस योजना से लाभान्वित होने के लिए बधाई दी गयी। कार्यक्रम के उपरान्त एक पेड़ मा के नाम अभियान के तहत उपस्थित जनप्रतिनिधि द्वारा रूक्मिणी और चम्पा का पौधा कृषि भवन प्रतापगढ़ परिसर में वृक्षारोपण किया गया।