टी-शर्ट-रेड कैप, सुनील गावस्कर ने ओवल टेस्ट मैच के बीच गिल को दिया खास तोहफा
August 03, 2025
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान सुनील गावस्कर ने शुभमन गिल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने गिल को खास तोहफा दिया। साथ ही में उन्होंने गिल की कप्तानी की जमकर तारीफ की।
दिन का खेल समाप्त होने के बाद गावस्कर मैदान पर पहुंचे और गिल से कहा कि बहुत अच्छा खेला। मैंने आपके लिए एक तोहफा तैयार रखा था, यह सोचकर कि आप मेरा रिकॉर्ड तोड़ देंगे, लेकिन कम से कम अब आपके पास अगली सीरीज में हासिल करने के लिए कुछ है। यह एक छोटी-सी भेंट है, SG अक्षरों वाली शर्ट। किसी ने मेरे लिए बनाई थी, लेकिन मैं आपको दे रहा हूं। यह आपको फिट होगी या नहीं, पता नहीं और यह एक छोटी सी टोपी है, जिस पर मेरा सिग्नेचर है, जो मैं बहुत कम लोगों को देता हूं। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ओवल टेस्ट मैच के चौथे दिन वह अपना लकी जैकेट पहनकर आएंगे, जिसे उन्होंने गाबा टेस्ट में भी पहना था।
गावस्कर ने कप्तान गिल की उस चाल की भी तारीफ की, जिसमें उन्होंने दिन की दूसरी अंतिम गेंद से पहले फील्ड में बदलाव किया। उन्होंने जैक क्रॉली को चकमा देने के लिए एक खास सेट अप तैयार किया। लेकिन मोहम्मद सिराज ने यॉर्कर गेंद डालकर उन्हें बोल्ड कर दिया। गावस्कर ने कहा ऑल द बेस्ट। वह आखिरी मूव शानदार था, वहां फील्डर भेजना और फिर यॉर्कर डालना।
ओवल टेस्ट मैच की बात करें तो वहां टीम इंडिया काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। इंग्लैंड को इस मैच को जीतने के लिए 324 रनों की जरूरत है। वहीं भारत को इस मैच को जीतने के लिए 9 विकेट की जरूरत है। भारत अगर ये टेस्ट ड्रॉ करा लेता है तो 5 मैचों की यह सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म होगी।