लखनऊः युवती ने अपने फूफा पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप मुकदमा दर्ज
August 22, 2025
आलमबाग । कोतवाली इलाके में रहने वाली एक युवती ने अपने फूफा पर छेड़छाड़ का आरोप लगा नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। आलमबाग कोतवाली प्रभारी सुभाष चन्द्र सरोज ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली 21 वर्षीय युवती के अनुसार उसकी फूफी फूफा की दूसरी शादी हुई है फूफा अब्दुल कारी संतकबीर नगर के निवासी है। पिछले 1.5 साल से उसकी दादी के घर पर रह रहे है आरोप है कि उसके फूफा पिछले 4 महीने से उसका पिछा कर रहे हैं। जिसकी जानकारी उसने अपनी मम्मी को दी जिसपर उसकी मम्मी ने फूफी को बताया लेकिन उनकी फूफी ने इस बात को नजर अन्दाज कर दिया । वहीं पीड़िता का कहना था कि बीते 20 अगस्त को वह अपने घर से लगभग 8रू30 बजे नीचे पानी लगाने आई थी । उस दौरान उसके फूफा आकर उसका हाथ पकड़ छेड़छाड़ करने लगे और उसके अगले दिन वह पानी लेने नीचे आई तो फूफा ने फिर उसका हाथ पकड कर छेडछाड किया। जिसके चलते उसने स्थानीय आलमबाग कोतवाली में अपने फूफा के खिलाफ नामजद लिखितशिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़िता की नामजद शिकायत पर छेड़छाड़ की धारा में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई किया जा रहा है।