लखनऊ: पांच सौ स्कूल वाहन चालकों का है आपराधिक रिकार्ड! मंडलायुक्त की बैठक में हुआ खुलासा, प्रमाण पत्र रोका गया और ड्राइविंग पर रोक लगी
August 22, 2025
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। चरित्र सत्यापन के दौरान पांच सौ से अधिक स्कूली वाहन चालकों में आपराधिक प्रवृत्ति की पुष्टि हुई है। इन सभी चालकों के प्रमाण पत्र रोक दिए गए हैं। गुरुवार को मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी। बता दें कि उन्होंने साफ किया कि चरित्र सत्यापन और ड्राइविंग लाइसेंस जांच पूरी हुए बिना किसी भी चालक को स्कूल वाहन चलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। वहीं स्मार्ट सिटी की ओर से संचालित भरोसा पोर्टल पर अब तक 5200 स्कूली वाहन, 2545 चालक, 197 कंडक्टर व हेल्पर और 470 स्कूल पंजीकृत हो चुके हैं। इनमें से करीब 1000 चालकों को चरित्र सत्यापन और लाइसेंस जांच के बाद मिशन भरोसा स्मार्ट कार्ड जारी किया गया है। शेष चालकों का सत्यापन जल्द पूरा करने का निर्देश मंडलायुक्त ने अधिकारियों को दिया।वहीं बैठक में मंडलायुक्त ने कहा कि यूपी कॉप पोर्टल पर आने वाले चरित्र सत्यापन के आवेदन सीधे स्कूली बच्चों की सुरक्षा से जुड़े हैं। पुलिस और मिशन भरोसा टीम की यह जिम्मेदारी है कि लंबित मामलों की थानावार सूची तैयार कर निस्तारण किया जाए।