लखनऊ: जालसाजों ने आनलाइन खाते से उड़ाए एक लाख रुपये मुकदमा दर्ज
August 22, 2025
आलमबाग। कोतवाली इलाके में रहने वाले एक खाताधारक के खाते से साइबर जालसाजों ने आनलाइन एक लाख रुपये पार कर दिया। आलमबाग कोतवाली प्रभारी सुभाष चन्द्र सरोज ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित पवनपुरी निवासी अतुल कुमार वर्मा पुत्र विनोद कुमार वर्मा के अनुसार उनका बैंक खाता यूको बंक शाखा होमगार्ड शाखा मे है। वहीं पीड़ित का कहना था कि बीते 15 अगस्त की सुबह करीब 9.15 बजे दो बार में नब्बे हजार व दस हजार का आनलाइन ट्रांजेक्सन कर पैसे हडप लिया। जिसकी जानकारी होने पर उन्होंने साइबर सेल सहित स्थानीय आलमबाग कोतवाली में पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।