शुकुलबाजार: डेंगू संक्रमण! पॉजिटिव मिला एक मरीज
August 25, 2025
शुकुलबाजार/अमेठी। क्षेत्र में डेंगू के प्रकोप का खतरा भी तेजी से बढ़ने लगा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वायरल बुखार ,जुकाम, मलेरिया, टाइफाइड के सैकड़ों रोजाना मरीज पहुंचने लगे हैं। पिछले एक सप्ताह में लगभग एक दर्जन डेंगू के लक्षण वाले मरीज प्राइवेट अस्पतालों में में पहुंचे हैं। इनमें प्लेटलेट्स तेजी से घटे हैं। इनमें एक युवक वेद प्रकाश शुक्ला निवासी अन्दीपुर कि जनपद रायबरेली के मेडी लाइफ अस्पताल में डेंगू दे1 एंटीजन रिपोर्ट पॉजीटिव आई है । हालांकि, एलाइजा जांच में रिपोर्ट निगेटिव आई है। बरसात के मौसम में वायरल, जुकाम, डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड सहित त्वचा संबंधी तमाम बीमारियां तेजी से बढ़ती हैं। आमतौर पर सितंबर माह से डेंगू के मरीजों का आने का सिलसिला शुरू हो जाता है। लेकिन इस बार अगस्त में ही डेंगू के संदिग्ध मरीज अस्पताल में आना शुरू हो गए हैं। वेद प्रकाश शुक्ला को कई दिनों से तेज बुखार था। प्लेटलेट्स घटकर 15000 पर पहुंच गया है ग्रामीण क्षेत्रों में गंदगी का अंबार है। जगह-जगह जलभराव व कीचड़ है। नालियां गंदगी से पटी हुई हैं। पिछले महीने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी गांवों में फाॅगिंग व एंटीलार्वा का छिड़काव करने का निर्देश दिया था, किन्तु ग्राम पंचायत बूबूपुर के अंदीपुर गांव में कहीं भी न फाॅगिंग हुई और न ही एंटीलार्वा का छिड़काव किया गया। इस संबंध में सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर सुधीर कुमार वर्मा का कहना है कि डेंगू एक वायरल बीमारी है, जो मादा एडीज मच्छर के काटने से एक-दूसरे में फैलती है। बुखार के मरीजों में इजाफा हुआ है। डेंगू से निपटने के लिए अस्पताल में सभी दवाएं व पर्याप्त मात्रा में जांच किट उपलब्ध है। एलाइजा रिपोर्ट में अभी तक कोई भी व्यक्ति डेंगू पॉजिटिव नहीं पाया गया है।