मुसाफिरखाना: सांसद ने किया पेट्रोल पम्प का शुभारम्भ
August 25, 2025
मुसाफिरखाना/अमेठी । सोमवार को लखनऊ- वाराणसी राजमार्ग एन एच 731 रामपुर उर्फ लोकराय गांव समीप नवनिर्मित मानस फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पम्प का शुभारम्भ सांसद किशोरी लाल शर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया। पम्प संचालक द्वारा सांसद को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि इस पम्प के शुरू होने से आसपास के ग्रामीणों और यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। अब लोगों को ईधन भरवाने के लिए दूर-दराज नहीं जाना पड़ेगा।उन्होंने कहा की अमेठी विकास के लिए हम सदैव तत्पर है।पम्प संचालक हरिहर नाथ त्रिपाठी ने बताया कि उपभोक्ताओं को शुद्ध और मापदण्डों के अनुसार पेट्रोल-डीजल उपलब्ध कराया जाएगा। इसी क्रम में दूर संचार सलाहकार सदस्य संजय गुप्ता ने सांसद किशोरी लाल शर्मा को निजामुद्दीनपुर विसर्जन घाट बनाये जाने को लेकर प्रार्थना पत्र देते हुए अवगत कराया कि निजामुद्दीनपुर गांव स्थित गोमती नदी घाट पर प्रतिवर्ष नवदुर्गा पूजा समितियों का विसर्जन दो दिनों तक रात-दिन चलता है। इस घाट पर अमेठी व सुल्तानपुर जिले की लगभग ३५० मूर्तियों का विसर्जन किया जाता है। गोमती नदी पर घाट व सीढी न होने से कटान व बडे बड़े गड्ढे हो जाते हैं। और घाट पर आये दिन त्योहारों पर आम जन मानस पूजा-पाठ स्नान व दाह संस्कार हेतु आते जाते हैं।विसर्जन के समय केवल मिट्टी डालकर, किसी तरह विसर्जन करा दिया जाता है। ऐसी स्थिति में जनहित को देखते हुए नए पक्का धाट का निर्माण कराये जाने की मांग की।