शाहबाद: थाना शाहबाद पुलिस ने एक वारण्टी किया गिरफ्तार
August 25, 2025
शाहबाद। थाना शाहबाद, रामपुर पुलिस द्वारा एक वारण्टी लाखन सिंह पुत्र अगंनलाल निवासी ग्राम भुड़ासी थाना शाहबाद जनपद रामपुर को उसके मकान से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी । गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 शिवकुमार, का0 रोहित कुमार रहे।