अमेठीः अन्तर्जनपदीय मलखम्भ प्रतियोगिता का हुआ समापन ! एसपी ने डीएम व सीडीओ को किया सम्मानित
August 25, 2025
अमेठी। रिजर्व पुलिस लाइन्स अमेठी में लखनऊ जोन के 02 दिवसीय 12वीं अन्तर्जनपदीय मलखम्भ प्रतियोगिता का समापन किया गया । समापन कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अमेठी श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक द्वारा मुख्य अतिथि जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी को स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया । जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रतियोगी खिलाड़ियों का परिचय लिया गया तथा जिलाधिकारी अमेठी महोदय एवं पुलिस अधीक्षक अमेठी महोदया द्वारा लखनऊ जोन की मलखम्भ की विजेता टीम व खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया । समापन दिवस पर 06 सदस्यीय निर्णायक मण्डल के निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निर्णय के उपरान्त टीम प्रतिस्पर्धा में जनपद अमेठी की टीम 26 अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रही । जनपद अम्बेडकरनगर की टीम 16 अंकों के साथ द्वितीय व जनपद सुलतानपुर की टीम 10 अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रही । एकल प्रतिस्पर्धा में आरक्षी प्रमोद कुमार जनपद अमेठी प्रथम स्थान पर, आरक्षी आकाश यादव जनपद अम्बेडकरनगर द्वितीय स्थान पर तथा आरक्षी ओमजी त्रिपाठी जनपद अमेठी तृतीय स्थान पर रहे । तदोपरान्त जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन अमेठी में नियुक्त समस्त अनुचरों को उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।