पीलीभीतः एक पेड़ माँ के नामष् अभियान के तहत युवाओं ने किया वृक्षारोपण
August 23, 2025
पीलीभीत। युवा मामले एवं खेल मंत्रालय की पहल ष्मेरा युवा भारतष् के अंतर्गत एस.आर.एम इंटर कॉलेज बीसलपुर में सक्रिय युवा क्लब सदस्यों द्वारा शनिवार को ष्एक पेड़ माँ के नामष् नामक प्रेरणादायक वृक्षारोपण अभियान आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण जागरूकता बढ़ाना और प्रकृति के साथ भावनात्मक जुड़ाव को प्रोत्साहित करना था।इस अवसर पर बीसलपुर ब्लॉक के युवाओं ने उत्साहपूर्वक भागीदारी करते हुए अपनी माताओं के सम्मान में पौधे लगाए। अभियान ने प्रत्येक युवा को कृतज्ञता और प्रेम के प्रतीक के रूप में माँ को एक पेड़ समर्पित करने के लिए प्रेरित किया, जिससे पर्यावरणीय जिम्मेदारी को व्यक्तिगत महत्व के साथ जोड़ा जा सके।स्वयंसेवक एवन गंगवार ने कहा, “अपनी माँ के नाम पर एक पेड़ लगाना न केवल उनके बलिदान के प्रति श्रद्धांजलि है, बल्कि हमारे पर्यावरण के भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में एक कदम भी है।”कार्यक्रम में कॉलेज के अध्यापक दिलीप कुमार तथा युवा मंडल के सदस्य सचिन पटेल, अनामिका, अंजलि, शालू गंगवार, पूजा, निशा कोहली, कृति गंगवार और दीक्षा काजल गंगवार सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।अभियान के दौरान नीम, पीपल और आम जैसे देशी पेड़ों का रोपण किया गया, जो दीर्घकालिक पर्यावरणीय लाभों के लिए जाने जाते हैं। साथ ही पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति की रक्षा में सामुदायिक भागीदारी के महत्व पर संक्षिप्त जागरूकता वार्ताएँ भी आयोजित की गईं।