पीलीभीत: सांसद जितिन प्रसाद आज बीसलपुर, कल पीलीभीत में करेंगे कार्यक्रमों में शिरकत
August 23, 2025
पीलीभीत। केंद्रीय राज्य मंत्री एवं पीलीभीत सांसद जितिन प्रसाद 24 और 25 अगस्त को जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। 24 अगस्त को दोपहर 1रू00 बजे वे बीसलपुर के बरेली रोड स्थित मंडरा सुमन ग्रीन कैसल बारात घर में आयोजित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के सम्मान समारोह में सहभागिता करेंगे। इस अवसर पर वे कार्यकत्रियों को सम्मान स्वरूप प्रेशर कुकर वितरित करेंगे और जनता की समस्याएं भी सुनेंगे।इसके बाद 25 अगस्त को सुबह 11रू00 बजे वे पूरनपुर क्षेत्र के माधोटांडा स्थित गोमती उद्गम स्थल पहुंचेंगे, जहां केंद्रीय पर्यटन विभाग द्वारा कराए जा रहे सौंदर्यकरण कार्य का निरीक्षण करेंगे। दोपहर 1रू00 बजे वे गांधी स्टेडियम, पीलीभीत में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के सम्मान कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और कार्यकत्रियों के समाज सेवा में योगदान पर अपने विचार व्यक्त करेंगे।इन कार्यक्रमों की सफलता हेतु प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ भाजपा संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हैं। स्वागत एवं आयोजन की जिम्मेदारी जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, बीसलपुर भाजपा महामंत्री आयुष मिश्रा, किसान नेता देव स्वरूप पटेल, शरद पाल सिंह, सुमित गंगवार, सौरव गुप्ता, संगम बाजपेई, हजारीलाल वर्मा, यशपाल गंगवार, डॉ. प्रथमेश भारद्वाज, ब्लॉक प्रमुख अशोक शर्मा, कृष्णपाल सिंह, राकेश गुप्ता, मुकेश गुप्ता, रजनीश गंगवार, बाबूराम, तेज बहादुर वर्मा, उदयवीर सिंह एवं सचिन कुमार वर्मा सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने संभाली है।बीसलपुर आगमन पर सांसद जितिन प्रसाद का भव्य स्वागत भी किया जाएगा।