शाहाबाद: चोरी की घटनाओं पर शीघ्र अंकुश लगाए प्रशासन- भाकियू भानू
August 02, 2025
शाहबाद।भारतीय किसान यूनियन भानू के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष आकिल खान के नेतृत्व में किसानों ने पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के नाम एक ज्ञापन उप जिला अधिकारी शाहबाद को सौंपा। ज्ञापन में भारतीय किसान यूनियन का आरोप है कि शाहबाद क्षेत्र में लगातार चोरियां और अपराध बढ़ते जा रहे हैं। क्षेत्र की जनता जिसमें किसान, गरीब, मजदूर भयभीत है और रात-रात भर जाकर अपने अपने परिवार की रक्षा कर रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन भानू ने मांग की है कि शीघ्र चोरी व बढ़ते हुए अपराधों पर अंकुश लगाया जाए और अपराधियों को पड़कर तुरंत जेल भेजा जाए। जिससे आमजन में पुलिस प्रशासन के प्रति भरोसा कायम रहे। ज्ञापन देने वालों में भारतीय किसान यूनियन भानू के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष आकिल खान, हरिश्चंद्र, सुरेंद्र कुमार शर्मा, रामौतार सिंह, बब्बू मलिक, मेघराज, झंडू सिंह, हरिश्चंद्र मौर्य, रिहान अली सहित अनेको कार्यकर्ता रहे।