शाहाबाद: अंबेडकर पार्क में विद्युत व्यवस्था कराने को खड़ा हुआ बार एसोसिएशन
August 02, 2025
शाहबाद। तहसील क्षेत्र के ग्राम जयतोली रोड स्थित अंबेडकर पार्क में विद्युत व्यवस्था कराने के लिए बार एसोसिएशन के सदस्य भी आगे आ रहे हैं। आपको बता दें कि बार एसोसिएशन शाहबाद के मीडिया प्रभारी कमल वीर सक्सेना एडवोकेट ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी शाहबाद हिमांशु सिंह को दिया। जिसमें उन्होंने बताया है कि ग्राम जयतोली मार्ग पर एक अंबेडकर पार्क बना हुआ है जिस पर लाइट की कोई भी व्यवस्था नहीं है इसके साथ ही आसपास के मकानों में भी विद्युत की सुविधा नहीं है। कमलबीर सक्सेना का कहना है कि इसी मार्ग पर धार्मिक स्थल चंद्र खड़ताल भी बना हुआ है जहां प्रतिवर्ष एक भव्य मेले का भी आयोजन किया जाता है। जिसमें प्रतिवर्ष अनेकों चंद्रवंशी भुर्जी समाज के लोग आते हैं। इस मार्ग पर विद्युत व्यवस्था होना अत्यंत आवश्यक है।