शाहाबादः एसडीएम की अध्यक्षता में हुआ संपूर्ण समाधान दिवस,संपूर्ण समाधान दिवस में आई 15 शिकायते
August 02, 2025
शाहबाद। शनिवार को शाहबाद तहसील के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम हिमांशु उपाध्याय ने लोगों की जनसमस्याएं को सुनकर उनके तुरंत निस्तारण के निर्देश दिए। एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 15 शिकायती पत्र आए जिनमें से एक शिकायत का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया जबकि बची हुई शिकायतों को निस्तारण करने के लिए संबंधित विभागों को भेज दिया गया। एसडीएम ने कहा कि लोगों की जनसमस्याओं के निस्तारण में किसी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारी लोगों की शिकायतों का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करें। संपूर्ण समाधान दिवस में नायब तहसीलदार हरीश जोशी, नायब तहसीलदार राजेश कुमार, बीडीओ प्रमोद कुमार, एआरओ किशोर कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी फोटो लाल निरंकारी समेत तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।