उन्नाव। जिले के बिहार थाना क्षेत्र के महेशखेड़ा मजरा सुमेरपुर गांव में शनिवार को एक हादसे में 32 वर्षीय युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। प्रेमलाल नामक युवक गांव के पास बने एक पुराने तालाब में नहाने गया था।
नहाते समय अचानक उनका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में चले गए। तालाब के पास मौजूद उनकी मां विद्यावती ने बेटे को डूबते देखा। उन्होंने तुरंत शोर मचाकर गांव के दीपक कुमार और बिंदा प्रसाद को सूचना दी।और प्रेमलाल को बाहर निकालने का प्रयास किया। लेकिन जब तक उन्हें बाहर निकाला गया तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं। परिजनों ने पास के डॉक्टर को बुलाया जिन्होंने प्रेमलाल को मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद से गांव में शोक की लहर है। बड़ी संख्या में ग्रामीण मृतक के घर पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट कर रहे हैं। मृतक प्रेमलाल की पत्नी निशा का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रेमलाल के तीन बच्चे हैं 17 वर्षीय बेटा शिवम, 14 वर्षीय बेटी शिवानी और 10 वर्षीय बेटी शिवांशी है।
करीब बीस साल पहले प्रेमलाल का विवाह निशा से हुआ था। परिवार की पूरी जिम्मेदारी प्रेमलाल के कंधों पर थी। वे मेहनत-मजदूरी कर अपने बच्चों को पढ़ा रहे थे और परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। बिहार थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है और शव का पोस्टमार्टम कराया है।