जायस: दर्दनाक हादसा! नाग नागिन ने काटा, घर पर सो रही चाची-भतीजी की मौत
August 24, 2025
जायस/अमेठी। जनपद के जायस मे कल एक दर्दनाक हादसा सामने आया जहां नाग नागिन के जोडो ने घर मे सो रही दो महिलाओ को काट लिया। आनन-फानन में दोनों को सूर्या हास्पिटल बेचल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने फर्जी तरीके कई घन्टो तक किया इलाज परिजनों के विरोध करने पर पांच घटे बाद अस्पताल मे मौजूद चिकित्सकों ने चाची व भतीजी को मृत घोषित किया , वैसे देखा जाये तो इस अस्पताल का ये कोई पहला मामला नही है आये दिन विवाद व मरीजो से धन उगाही के लिये सुर्खियों मे बना रहता। जानकारी के मुताबिक जायस थाना क्षेत्र के मीरमऊ गांव में शनिवार को देर रात शकीला (35) अपनी भतीजी साइमा (15) पुत्री जहीर के साथ बेड पर सो रही थी, तभी अचानक सांप के जोड़े ने दोनों के डस लिया। सांप के जोड़े को देखकर दोनों चिल्लाने लगे. इस दौरान दोनों बेहोश हो गए. चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गये। वही स्थानीय लोग दोनों को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने चाची और भतीजी को मृत घोषित कर दिय ग्रामीणों ने बताया कि मृतका साइमा के पिता कतर में रहते हैं, जबकि उसका भाई रोजी रोटी के लिए किसी दूसरे प्रांत में नौकरी करता है. शकीला के पति सऊदी में रहते हैं। पूरे मामले में जायस थाना के प्रभारी निरीक्षक अमरेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. मृतकों के परिजन बाहर रहते हैं. घरवालों के आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।