Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

संग्रामपुर:पैंतीस वर्ष बाद हुई सोनारीकनू में चोरी


संग्रामपुर/अमेठी। जिले के थाना संग्रामपुर क्षेत्र के सोनारीकनू में बीती रात अज्ञात चोरों ने तीन घरों में घुसकर चोरी की इस घटना एक ही घर में सबसे अधिक नुकसान हुआ है शेष दो घरों में हल्का-फुल्का नुकसान हुआ है। क्षेत्र के सोनारीकनू निवासी प्रेमनाथ पाल पुत्र भिखई ने थाना संग्रामपुर में लिखित तहरीर दी कि बीती रात अज्ञात चोरों ने दीवाल फांदकर घर के कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखे बाक्स और अलमारी को खोलकर उसमें रखे लाखों के आभूषण (पावजेब,गले की चैन,अंगूठी,पायल,व मंगलसूत्र) चोर चोरी कर ले गये इसी अलमारी में रखे 22000 नकदी भी उठा ले गये। पीड़ित प्रेमनाथ ने बताया कि दूसरे कमरे में मेरी मां फूला देवी पत्नी भिख ई का बाक्स भी उठा ले गए जिसमें 8000 रूपया नकदी सहित लाखों के जेवरात थे। उन्होंने बताया इतना ही नहीं बगल के कमलापति पुत्र सुखनंदन शर्मा के घर में घुसकर उनके पैंट की जेब से लगभग 2000 रूपया भी चोरी कर ले गये साथ में देवराज पुत्र पारसनाथ पाल की साइकिल भी उठा ले गये। पीड़ित ने बताया कि रविवार होने के कारण सुबह बच्चे की पीलिया की दवा कराने के लिए मेरी पत्नी सुबह करीब 5 बजे उठी और पीलिया की दवा कराने जाने से पहले कपड़ा लेने कमरे में गई तो देखा कि अलमारी खुली हुई है कपड़े बिखरे पड़े हैं जब देखा गया तो घर में रखें सारे जेवरात चोरी हो गये है साथ में एक रूपया नकदी भी घर में नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 35 वर्ष पहले इस गांव में राम बहादुर गुप्ता के घर इतनी बड़ी चोरी की घटना हुई थी आज 35 वर्ष बाद इतनी बड़ी घटना हुई है। संग्रामपुर क्षेत्र में लगातार चोरी की दूसरी घटना है।थाना संग्रामपुर प्रभारी ने बताया घटना की जांच की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |