सोनभद्र।आरोप की बीएसए ने शिक्षिकाओं से अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और उन्हें दफ्तर से भगा दिया। जिसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा हैं इसके बाद आक्रोशित शिक्षिकाएं बारिश में भीगते हुए बीएसए कार्यालय के बाहर डटी रहीं और जमकर नारेबाजी की। महिलाएं बीएसए पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रही हैं। राबर्ट्सगंज के बीएसए कार्यालय पर उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब बड़ी संख्या में महिला शिक्षिकाएं पहुंचीं।
शिक्षिकाओं का आरोप है कि बीएसए मुकुल आनंद पाण्डेय ने उनसे अभद्र व्यवहार किया और भद्दी भाषा का इस्तेमाल करते हुए उन्हें दफ्तर से बाहर निकाल दिया।
बारिश के बावजूद भीगती हुई महिला शिक्षिकाएं कार्यालय के बाहर डटी रहीं और जमकर नारेबाजी करती रहीं। आक्रोशित शिक्षिकाएं बीएसए के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़ी हैं।हंगामे के चलते दफ्तर के बाहर माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। इस मौके पर कुंजलता त्रिपाठी,वर्षा वर्मा समेत तमाम शिक्षिकाएं उपस्थित रही।