लखनऊ: नरेडको उत्तर प्रदेश इकाई का हुआ शुभारंभ डिप्टी सीएम बृजेश
August 03, 2025
लखनऊ । पाठक महापौर लखनऊ सुषमा खरगवाल पूर्व एमएलए अरविंद त्रिपाठी गुड्डू पूर्व राज्य मंत्री वीरेंद्र तिवारी एवं पूर्व सांसद कौशल किशोर ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ वही प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए डॉक्टर आदित्य शुक्ला महासचिव का पदभार संभाला सौरभ सिंह मोनू ने और उपाध्यक्ष का पद भार डॉक्टर अजय पांडे सत्यम ने संभाला रियल स्टेट के क्षेत्र में एक उद्योग संख्या के रूप में सरकार उद्योग और जनता को एक साथ लेकर रियल एस्टेट उद्योग और सरकार के बीच एक सीट के रूप में सामंजस्य स्थापित करने वाली गैर लाभकारी संस्था नेरेडको (राष्ट्रीय रियल एस्टेट विकास परिषद) की उत्तर प्रदेश इकाई का शुभारंभ लखनऊ स्थित पिकैडली होटल में भव्यता के साथ किया गया इस शुभारंभ में उत्तर प्रदेश इकाई की कार्यकारिणी की घोषणा भी की गई घोषित पदाधिकारी के अनुसार लखनऊ के डॉक्टर डाक्टर आदित्य शुक्ला को इस संस्था का प्रदेश अध्यक्ष सौरभ सिंह मोनू को प्रदेश महासचिव तथा डॉ अजय पांडे सत्यम् को उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया बताते चले की नरेडको की स्थापना वर्ष 1998 में आवसान और शहरी कार्य मंत्रालय के तत्वाधान मैं एक उद्योग संघ के रूप में हुई जिसका मुख्य उद्देश्य रियल एस्टेट क्षेत्र में हित धारकों के लिए एक प्रभावी मंच प्रदान करना है ताकि वे सरकार उद्योग और जनता के साथ मिलकर काम कर सकें नरेडको के प्रदेश अध्यक्ष डॉ आदित्य शुक्ला ने इस महत्वपूर्ण कदम के लिए भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार का आभार प्रकट किया उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में नरेडको संचालित होने से रियल एस्टेट क्षेत्र से जुड़े काम करने वाले लोगों एवं आम जनता को निश्चित ही रूप से अत्यधिक सुगमता प्राप्त होगी साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि इस संस्था द्वारा रियल स्टेट से जुड़े सभी बिंदुओं की निरंतर समीक्षा की जाएगी और सरकार को समय-समय पर अवगत कराया जाता रहेगा ताकि इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार की समस्या ना आने पाए महासचिव सौरभ सिंह मोनू ने इसे उत्तर प्रदेश में एक क्रांतिकारी कदम बताया है उन्होंने कहा कि संगठन का उत्तर प्रदेश में कार्य करना उत्तर प्रदेश में रियल एस्टेट से जुड़े लोगों के लिए एक सार्थक कदम है । नरेडको के उपाध्यक्ष डॉ अजय पांडे सत्यम् ने कहा कि नरेडको की उत्तर प्रदेश में सक्रियता उत्तर प्रदेश के रियल एस्टेट क्षेत्र में विकास का परिचायक है कार्यक्रम के दौरान इस संस्था के प्रदेश कार्यकारिणी की भी घोषणा की गई जिसके तहत उक्त पदाधिकारीयो के अतिरिक्त अंकित श्रीवास्तव अमित कुमार तिवारी एवं घनश्याम भट्ट को उपाध्यक्ष अमितेश पांडे व अभिषेक गांगुली को सचिव तथा आदर्श भट्ट को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया इस अवसर पर नरेडको के प्रदेश कार्यकारिणी के महानिदेशक के रूप में डॉक्टर प्रांशुल पाठक को नियुक्त किया गया इस अवसर पर नरेडको के विधिक सदस्य के रूप में नियुक्त अधिवक्ता आशीष कुमार शुक्ला ने कहा कि नरेंडको के उत्तर प्रदेश चैप्टर के बनने से उत्तर प्रदेश में रियल एस्टेट से संबंधित विधियों का प्रभावी व सुचारू रूप से क्रिया नव्यन होगा ।।