लखनऊ: टोयोटो किर्लोस्कर मोटर ने जुलाई 2025 में बेचीं 32,575 गाडियां
August 03, 2025
लखनऊ । टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने आज अपने बिक्री प्रदर्शन की घोषणा की है। सेल्स, सर्विस और यूज्ड कार बिजनेस के वाइस प्रेसिडेंट वरिंदर वाधवा ने कहा, हमें खुशी है कि जुलाई में हमने 32,575 गाड़ियां बेचकर 3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। लगातार मिल रही ग्राहक प्रतिक्रिया यह दर्शाती है कि हम उनकी जरूरतों को कितनी गंभीरता से लेते हैं। हम आगे भी बेहतरीन उत्पादों और सेवाओं के जरिए बाजार में अपनी स्थिति को और मजबूत करते रहेंगे। हमें विश्वास है कि यही आगे की हमारी प्रगति का आधार बनेंगे।टोयोटा ग्लैंजा और अर्बन क्रूजर हाइराइडर के लिए पेश किया गया लिमिटेड एडिशन प्रेस्टीज पैकेज ग्राहकों को खासा पसंद आया।इनोवा हाइक्रॉस ने भारत-एनसीएपी से वयस्कों और बच्चों दोनों के लिए प्रतिष्ठित 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग हासिल की। यह टोयोटा के सुरक्षा मानकों में एक बड़ी उपलब्धि है।टोयोटा ग्लैंजा के सभी वेरिएंट्स में अब छह एयरबैग स्टैंडर्ड तौर पर उपलब्ध हैं, जो चालक और सभी यात्रियों के लिए समग्र सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं।