पीलीभीतः एनडीपीएस एक्ट के आरोपी को 05 वर्ष सश्रम कारावास व 50,000 रुपये अर्थदण्ड
August 25, 2025
पीलीभीत। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं पुलिस महानिदेशक द्वारा संचालित “ऑपरेशन कनविक्शन” अभियान के तहत पुलिस ने एक बड़ी सफलता अर्जित की है। 29.09.2018 को थाना बीसलपुर पर मु0अ0सं0 446ध्2018 धारा 8ध्20 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया था। गहन विवेचना एवं संकलित साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त तस्लीम उर्फ अनीस पुत्र जमील निवासी तालगांव थाना निगोही, जनपद शाहजहांपुर के विरुद्ध दिनांक 25.11.2018 को आरोप पत्र न्यायालय प्रेषित किया गया। न्यायालय एडीजे-03ध्एनडीपीएस एक्ट, पीलीभीत में पुलिस पैरोकार द्वारा प्रभावी पैरवी से विचारण की कार्यवाही संपन्न हुई। न्यायालय ने पुलिस द्वारा प्रस्तुत साक्ष्यों व सबूतों को संज्ञान में लेते हुए अभियुक्त तस्लीम को दोषसिद्ध पाया और उसे 05 वर्ष सश्रम कारावास एवं 50,000ध्- रुपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई।इस सफलता से पीलीभीत पुलिस ने अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ाया है।