बाराबंकी। एडेड इंटर कालेज की हालत बदतर है। भवन जर्जर हो चुके हैं, सीटें और बेंच टूट रही हैं। वर्षों पुरानी व्यवस्था जैसे-तैसे संचालित हो रही है। अब प्रोजेक्ट अलंकार के तहत जनप्रतिनिधि और सरकार स्कूलों का कायाकल्प कराएंगे। विधायक, एमएलसी निधि का 25 प्रतिशत और 75 प्रतिशत सरकार का पैसा लगेगा। जिले में 67 विद्यालय चिह्नित किए गए हैं, प्रति विद्यालय लगभग 15 से 20 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
प्रोजेक्ट अलंकार अब एडेड (सहायता प्राप्त माध्यमिक) विद्यालयों की तस्वीर बदलेगी। योजना के तहत राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा, एमएलसी अंगद सिंह, अवनीश कुमार सिंह और रामनगर के सपा विधायक फरीद महफूज किदवई ने प्रस्ताव दिया है।
यह ऐसे विद्यालय हैं, जिन्हें करीब 50 वर्षों से कोई सहायता नहीं मिली, भवन जर्जर हो चुके हैं, व्यवस्थाएं ठीक नहीं हैं। बावजूद इसके छात्र-छात्राओं की संख्या अन्य विद्यालयों से काफी अधिक हैं, क्योंकि यहां की शिक्षा और अनुशासन सबसे बेहतर हैं। अब जनप्रतिनिधियों के प्रयासों से विद्यालयों की सीरत और सूरत दोनों बदलने जा रही है।
खाद्य रसद राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने बताया कि पांच विद्यालयों के कायाकल्प के लिए प्रस्ताव भेजा है। इसमें पटेल इंटर कालेज, दुर्गा विद्या मंदिर इंटर कालेज, भैरवनाथ इंटर कालेज, लाल बहादुर शास्त्री इंटर कालेज, एंगलो इंटर कालेज शामिल हैं।