Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

प्रतापगढः संत गाडगे जागरूकता मंच ने किया प्रतिभाओं का सम्मान! गाड़गे मेधा सम्मान से 60 प्रतिभाओ का हुआ सम्मान


प्रतापगढ़। संत गाडगे जागरूकता मंच प्रतापगढ़ के तत्वाधान में  शिवम् कंटिनेंटल होटल मे भव्य समारोह में समाज के प्रतिभाशाली  60 बच्चे जो 2025 मे किसी भी बोर्ड से हाईस्कूलध् इंटर मे उच्च अंक प्राप्त किये साथ ही, नीट, जेई, नवोदय, सैनिक स्कूल मे सफलता हासिल करते हुए प्रवेश लिए थे उनका इस मंच के माध्यम से ष्गाडगे मेधा सम्मानष् से समलंकृत किया गया। इसके पूर्व अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर व आचार्य उमेश जी और उनकी टीम द्वारा बुद्ध वंदना व मंगलमैत्री से कार्यक्रम का बुद्धारम्भ किया गया। मंच संचालन सुरेन्द्र विमल ने किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर राम नरेश चैधरी (पूर्व विभागाध्यक्ष, विधि संकाय, गोरखपुर विश्वविद्यालय) ने ऐसे कार्यक्रमों से समाज को होने वाले लाभो के विषय मे विस्तार से बताया। विशिष्ट अतिथि संजीव रजक (सह संस्थापक, जेबज) ने आर्थिक पक्ष को मजबूत बनाने के लिए विभिन्न सोपानों पर चर्चा किया ताकि किसी को आर्थिक तंगी से न जूझना पड़े। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जनपद के रत्न डॉ दयाराम मौर्य रत्न ने शैक्षिक पहुलुओं पर मेधावियों को जागरूक करते हुए आने वाली विकट समस्यायों से निपटने के लिए सचेत किया।

 एलायंस क्लब के अंतर्राष्ट्रीय निदेशक रोशन लाल उमरवैश्य जी ने मानवता और सभी जीवो के प्रति करुणा बनाये रखने के लिए बच्चों और उपस्थित समूह से आग्रह किया। अम्मा साहेब ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी आनंद मोहन ओझा ने बच्चों को अपना स्नेहिल आशीर्वाद देते हुए अपनी रूचि अनुसार कैरियर चुनने के लिए बच्चों को प्रेरित किया। मंच के पदाधिकारी सूरज कनौजिया, दिनेश चैधरी और आरती कनौजिया, दूधनाथ सरोज  द्वारा स्वागत गीत एवं भाषण प्रस्तुत किया गया। 

टीम के मार्गदर्शक राकेश कनौजिया द्वारा पूरी टीम को बधाई देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की मंगलकामना किया गया। इसके अतिरिक्त कई गणमान्य वक्ताओं के द्वारा उदबोधन किया गया। टीम और कार्यक्रम की विस्तृत रुपरेखा संरक्षक भारत राम जी द्वारा प्रस्तुत किया गया।  कार्यक्रम सम्पन्न कराने मे महती भूमिका निभाने वाले युवाओं विजय शंकर,अविनाश, मोहित, संदीप चैधरी, संतोष, राज किशोर, राम आसरे,रोहित, प्रभात, प्रताप, भूपेंद्र गुलशन को ष्गाड़गे गौरव सम्मानष् से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे ओम प्रकाश कनौजिया, लीलावती, शोभा कनौजिया,वेद प्रकाश, सी पी राव, त्रिवेणी प्रसाद, लालजी, पारसनाथ, धर्मेन्द्र महेश प्रसाद, दिनेश, संतोष, अखिलेश, आलोक कुशवाहा, तृवेणी प्रसाद, लालजी निर्मल, सुरजीत, सुनील, धर्मेंद्र ओम, राम सजीवन, प्रकाश,  शैलेंद्र, शारदा प्रसाद,बसंत लाल, धर्मेंद्र , राजेश मौर्य,गोबिंद,संदीप कनौजिया, विनोद विमल,साहब लाल  सुरेश कनौजिया,प्रदीप विमल अनुज, शिव कुमार आदि ने भी उद्बोधन किया। इस कार्यक्रम मे गीता, शशि, ममता, गीतांजलि, नेहा, श्वेता,शोभा संगीता, कल्पना, आदि मातृशक्तियों के साथ साथ खिलखिलाते कई छोटे छोटे बच्चों की वजह से यह कार्यक्रम अन्य कार्यक्रमों से भिन्न रहा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |