लखनऊ: टप्पेबाज महिला गैंग ने भीड़ का लाभ उठा युवती का बैग उड़ाया
August 25, 2025
आलमबाग। क्षेत्र के चंदन नगर मार्केट में दस दिन पूर्व बीते 15 अगस्त को अपनी वार्डेन के साथ खरीदारी करने गई एक युवती संग भीड़ का लाभ उठा महिला गिरोह ने टप्पेबाजी कर दी। मूलरूप से जनपद खीरी के रहने वाले दीपेंद्र मिश्र पुत्र रामाधार मिश्र के अनुसार उनकी बहन वर्षा रानी लखनऊ के हॉस्टल में रहती है ।बीते 15 अगस्त को उनकी बहन वर्षा अपनी वार्डेन के साथ जन्माष्टमी की खरीदारी करने चंदन नगर मार्केट गई थी। दुकान पर खरीददारी करते समय चार छह महिलाओं का समूह दुकान में घुसा और उनकी बहन को धक्का देते हुए निकल गया। शक होने पर बहन ने देखा तो उसके कंधे पर टंगा बैग खुला था और उसमें रखा छोटा पर्स गायब था। बहन और वार्डन ने महिलाओं का पीछा भी किया लेकिन वह भीड़ में गुम हो गईं। बहन के पर्स में 10 हजार रुपये नकद, यूनियन बैंक का एटीएम कार्ड, समेत दस्तावेज मौजूद थे । भाई की शिकायत पर पुलिस दर्ज कर महिला गिरोह की तलाश में जुटी है।